पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर उंगली उठाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर NDA ने चौतरफा मोर्चा खोल दिया है।
बीजेपी ने मोदी मेरा परिवार कैम्पैन शुरू किया, तो नीतीश कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव को करारा जवाब दिया है। इसके लिए JDU ने एक वीडियो भी जारी किया है।
भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को जदयू का भी साथ मिल गया है। जदयू ने अपने एक्स हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद पर निशाना साधे जाने पर पलटवार किया था।
इसके बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेताओ ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट में अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया।
इधर, भाजपा के इस कैंपेन को जदयू ने भी समर्थन दे दिया है। जदयू ने अपने एक्स हैंडल से नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमे वे पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों के लिए पति, पत्नी और बेटा बेटी परिवार हो सकता है, लेकिन हम लोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है।
इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए जदयू ने लिखा कि पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं। जदयू के इस वीडियो ने पूरे बिहार में राजनीति गर्म कर दी है।
इसे भी पढ़ें