MLA Jairam Mahato:
गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी से विधायक और झारखंड लोक क्रांति मंच (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो के काफिले में शामिल वाहन के पलटने से कई लोग घायल हो गये। यह हादसा धनबाद-पुरूलिया रोड पर उस समय हुआ जब विधायक अपने कार्यक्रम से लौट रहे थे।
MLA Jairam Mahato:विधायक की गाड़ी सुरक्षितः
दुर्घटना उस समय हुई जब स्कॉट गाड़ी विधायक की गाड़ी के आगे चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे चल रही विधायक जयराम महतो की गाड़ी के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगाया, जिससे उनकी गाड़ी हादसे से बच गई।
MLA Jairam Mahato:चार समर्थक घायल, इलाज के बाद लौटेः
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी (नंबर JH10CX 2808) में विधायक के चार समर्थक सवार थे। इनमें तोपचांची के संतोष रूपक, बलराम और धनबाद के सुदीप शामिल हैं। सभी घायल समर्थकों का प्राथमिक इलाज पुरूलिया में किया गया और देर रात तक इलाज के बाद वे धनबाद लौट आए।
MLA Jairam Mahato:कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसाः
विधायक जयराम महतो सरायकेला और चाईबासा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर वापस लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
इसे भी पढ़ें
Jairam Mahto: विधायक जयराम महतो का यह करतब देख अवाक रह गये लोग, 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूला झूले