1st Test: सिर पर बॉल लगने से बेनेट रिटायर हर्ट
बुलवायो, एजेंसियां। सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेलकर जिम्बाब्वे को बुलवायो टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉलोऑन से बचा लिया है। हालांकि, टीम मैच के दूसरे दिन 216 रन से पिछड़ रही है।
1st Test: दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 49 रन बनाये हैः
स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। टोनी डी जोरी 22 और वियान मुल्डन 25 रन बनाकर नाबाद हैं। मैथ्यू ब्रीट्जके एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनाका चिवंगा ने आउट किया। इससे पहले, जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 418/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की।
1st Test: जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत, 23 रन पर दो विकेट गंवाएः
418 रन के जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 23 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। 28 रन के टीम स्कोर पर युवा ओपनर ब्रायन बेनेट (19) सिर पर गेंद लगने के कारण कन्कशन हो गए। उन्हें प्रिंस मास्वाउरे (7) ने रिप्लेस किया, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके।
1st Test: विलियम्स-इरविन ने पारी संभालीः
28 रन पर 3 बैटर्स के पवेलियन लौटेने के बाद नंबर-4 पर उतरे सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग इरविन ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला। लेकिन, 119 रन पर कप्तान इरविन 36 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान के आउट होते ही टीम के विकेट गिरने लगे। टीम ने 201 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
1st Test: विलियम्स के आउट होते ही टीम सिमटीः
टीम के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में विलियम्स ने एक छोर संभाला और टीम को फॉलोऑन से बचाया। 249 रन पर विलियम्स के आउट होते ही जिम्बाब्वे 251 रन पर ऑलआउट हो गई। विलियम्स ने 164 बॉल पर 137 रन की पारी खेली।
1st Test: केशव महाराज के 200 टेस्ट विकेट पूरेः
अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। केशव महाराज ने 3 विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
1st Test: साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 418 रन बनाएः
मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बनाए थे। कार्बिन बॉश 100 रन और क्वेना मफाका 9 रन पर नाबाद रहे। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 153 रन बनाकर आउट हुए। वे डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। डेवाल्ड ब्रेविस 51 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे की ओर से तनाका चिवंगा ने 4 विकेट झटके।
इसे भी पढ़ें
भारत ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज, आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया