Shubhanshu Shukla :
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के पहले कमर्शियल अंतरिक्ष मिशन Axiom-4 का हिस्सा बने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं और उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉल पर बात की। जब शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने बेटे को अंतरिक्ष से पीएम से बात करते देखा तो भावुक हो गईं। खास बात यह रही कि बातचीत में गाजर के हलवे का जिक्र आया। इस पर शुभांशु की मां ने कहा कि भले ही वह हलवा घर का नहीं, बल्कि मेडिकेटेड हो, लेकिन बेटे का साहस और उपलब्धि गर्व से परे है। उन्होंने कहा कि पीएम ने जब खाने की बात की तो एक मां के दिल को सबसे पहले यही छू गया।
Shubhanshu Shukla:शुभांशु ने पीएम को बताया
शुभांशु ने पीएम को बताया कि वे गाजर और मूंग का हलवा साथ लेकर गए हैं, जो मेडिकेटेड फॉर्म में है। यह सुनकर पीएम मोदी ने मुस्कराते हुए पूछा कि क्या वह अपने साथियों के साथ हलवा शेयर कर रहे हैं। इस भावनात्मक पल को टीवी पर देख रहे शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला भी भावुक हो उठे। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह पल सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस क्षण को लेकर बेहद खुश नजर आए। शुभांशु के कजिन आशीष दीक्षित ने बताया कि देशभर से बधाइयां मिल रही हैं और पूरा परिवार गर्व से भरा है।
Shubhanshu Shukla :किस तरह के फ़ूड बनते है ?
गौरतलब है कि अंतरिक्ष में दिए जाने वाले मेडिकेटेड फूड खास तरह से तैयार होते हैं, जिनमें पोषण, औषधीय तत्व, विटामिन और मिनरल्स शामिल होते हैं, ताकि अंतरिक्ष यात्रियों की हड्डियां, मांसपेशियां और प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। ऐसे में मां के हाथ का स्वाद भले न हो, लेकिन वहां मौजूद बेटा देश का गौरव जरूर बन गया है।
इसे भी पढ़ें
Ax-4 मिशन: अंतरिक्ष स्टेशन पर शुभांशु शुक्ला के साथ कौन हैं 10 अन्य लोग? जानिए’ क्या है इनकी भूमिका?