Puri Rath Yatra:
पुरी, एजेंसियां। जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा के पावन अवसर पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे। उन्होंने तेज़ बारिश के बीच भगवान के रथ को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और बाद में इस्कॉन के विशाल रसोईघर में जाकर महाप्रसाद सेवा में भाग लिया।
Puri Rath Yatra: गौतम अदाणी के साथ पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी भी शामिल:
इस सेवा में गौतम अदाणी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी भी शामिल हुए। अदाणी परिवार ने न सिर्फ प्रसाद तैयार किया, बल्कि स्वयं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण भी किया।
बता दें कि इस मौके पर प्रीति अदाणी ने पूड़ियां बनाईं, फल काटे और जमीन पर बैठकर सब्ज़ियां भी तैयार कीं। वहीं गौतम अदाणी ने पूरे किचन का दौरा किया और भोजन बनाने की प्रक्रिया को नज़दीक से देखा। इस इस्कॉन रसोई में रथयात्रा के दौरान करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें