Himachal flood: सूरत में गर्भवती का रेस्क्यू
नई दिल्ली, एजेंसियां। मानसून देश के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर चुका है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात में बाढ़ जैसे हालात हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल में हुआ। कुल्लू में एक दिन पहले 5 जगह बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 से ज्यादा लापता हैं।
Himachal flood: अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम:
अहमदाबाद में बारिश के पानी के बहाव में आकर एक बाइक सवार ड्रेनेज लाइन में फंस गया। 9 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। वहीं, सूरत का गीतानगर इलाका 3 से 4 फीट पानी में डूबा हुआ है। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद एक गर्भवती महिला को फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। वडोदरा में भारी बारिश के चलते अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लगा रहा।
इसे भी पढ़ें