Rath Yatra:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए यह संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस श्रद्धा और भक्ति के पावन उत्सव से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य का वास हो।
Rath Yatra: पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!”
Rath Yatra: लाखों श्रद्धालुओं ने किया पुरी में रथ यात्रा में भाग लेने का निश्चय
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंच चुके हैं। ओडिशा सरकार ने इस अवसर के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शाम तक करीब एक लाख लोग पुरी पहुंच चुके थे, और शुक्रवार तक इस संख्या में भारी वृद्धि हुई है। देशभर और विदेश से लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।
Rath Yatra: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुरी शहर में रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आठ टुकड़ियां भी शामिल हैं। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई बी खुरानिया ने बताया कि पहली बार पूरे महाप्रभु उत्सव पर निगरानी रखने के लिए पुरी में एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। इस दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की है ताकि रथ यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से हो सके।
इसे भी पढ़ें