Maa:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में काजोल अंबिका के किरदार में हैं, जो अपनी बेटी श्वेता को दैत्य शक्तियों से बचाने की कोशिश करती है। फिल्म के रिलीज होते ही नेटिजंस ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी हैं।
Maa: मिलेजुले रिएक्शंस
कुछ यूजर्स फिल्म को डरावनी और भावनात्मक रूप से गहरी बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे “औसत” और “मजाक” तक कह रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे अजय देवगन की ‘शैतान’ से कमतर बताया है, जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं।
फिल्म की कहानी को लेकर भी कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। नेटिजंस ने कहा कि यह फिल्म आपको डरा सकती है, लेकिन कुछ को इसमें कुछ खास नहीं लगा। इसके बावजूद फिल्म की कहानी में एक भावनात्मक और माता-पुत्र के रिश्ते की गहरी परतें नजर आ रही हैं।
Maa: क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी अंबिका (काजोल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति शुवांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) और बेटी श्वेता (खेरिन शर्मा) के साथ कोलकाता में रहती है। फिल्म में अंबिका का परिवार चंद्रपुर नामक गांव में स्थित अपने पूर्वजों की हवेली को बेचने के लिए जाता है, जहां अंबिका की बेटी श्वेता को प्रेत बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके बाद अंबिका अपनी बेटी को बचाने के लिए पूरी दुनिया से भिड़ने को तैयार हो जाती है।
Maa: फिल्म के निर्माता और कास्ट
‘मां’ फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। इसे कुमार मंगत पाठक ने सह-निर्मित किया है। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यसिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती, और खेरिन शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, और बंगाली में रिलीज किया गया है।
इसे भी पढ़ें
फिल्म रिव्यू- भूल भुलैया-3, कहानी दिलचस्प, सही ट्रीटमेंट नहीं मिली