UPPSC PCS Mains 2025:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा PCS मुख्य परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक लखनऊ और प्रयागराज के केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा में वही 15,066 उम्मीदवार शामिल होंगे जो PCS प्रीलिम्स 2024 में सफल घोषित हुए थे।
UPPSC PCS Mains 2025:कुल 7 अनिवार्य पेपर होंगे
मुख्य परीक्षा में कुल 7 अनिवार्य पेपर होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध (150-150 अंक) और सामान्य अध्ययन के चार पेपर (200-200 अंक) के अलावा उत्तर प्रदेश विशेष विषय पर आधारित प्रश्नपत्र भी होंगे। परीक्षा उप जिलाधिकारी (SDM), पुलिस उपाधीक्षक (DSP), ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, सब-रजिस्ट्रार जैसे प्रतिष्ठित पदों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 100 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
UPPSC PCS Mains 2025:एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
“PCS Mains 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और सत्यापन कोड दर्ज करें।
सबमिट करें, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालें।
इसे भी पढ़ें
दो शिफ्ट में UPPSC एग्जाम का फैसला वापस, अब PCS और RO-ARO की नई तारीखें आएंगी