Fake liquor:
रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने सिकिदरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस मिनी शराब फैक्ट्री में नकली शराब का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। तत्काल कार्रवाई में विभाग ने लगभग 600 पेटी शराब और 500 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। मौके पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Fake liquor:जांच में क्या निकला ?
जांच में पता चला है कि नकली शराब को महंगे ब्रांड के बोतलों में भरकर बिहार में सप्लाई किया जा रहा था। उत्पाद विभाग इस अवैध गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, और अवैध शराब बनाने वाली इस फैक्ट्री को बंद कर दिया। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर इस अवैध कारोबार पर रोक लगेगी।
इसे भी पढ़ें
Liquor factory : तमाड़ में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार