नई दिल्ली। एक ओर बीजेपी में मौजूदा सांसद चुनाव नहीं लड़ने और राजनीति से सन्यास की घोषणा कर रहे हैं।
वहीं, कुछ नये चेहरे चुनावी दौड़ में शामिल दिखने लगे हैं। नये संभावित चेहरों में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रानौत के नाम भी शामिल हैं।
बता दें कि शनिवार को भाजपा के दो दिग्गज सांसदों ने X पर पोस्ट कर आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
सबसे पहले क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने पोस्ट में राजनीति से दूरी बनाने का जिक्र करते हुए अगला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया।
कुछ समय बाद हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी अपनी अन्य व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार देर रात तक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को तय करने के लिए गंभीर मंथन किया।
मंथन के बाद अभी तक लिस्ट सामने नहीं आयी है। लेकिन सूत्रों के हवाले से कुछ नामों की चर्चा तेज हो गयी है कि ये आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इन्हीं सम्भावित नामों में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रनौत के नामों की चर्चा गर्म हो गयी है। दोनों को भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिये जाने की उम्मीद है।
चर्चा है कि अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। एक और अभिनेता भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह को आनसोल सीट से उतारने की भी खबरें आ रही हैं।
वहीं, कंगना रानौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। इनके अलावा कुछ अन्य नाम भी हैं जिनके चुनाव मैदान में उतरने की सम्भावना जतायी जा रही हैं।
इनमें से कुछ नाम तो लोकसभा चुनाव के लिए तय है, लेकिन जब वास्तविक सूची का ऐलान होगा तब पता चल पायेगा कि कौन-कौन चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि आज देर रात तक भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
बीजेपी की संभावित सूची
नरेंद्र मोदी – वाराणसी
नितिन गडकरी-नागपुर
पीयूष गोयल – मुंबई उत्तर
स्मृति ईरानी-अमेठी
राजनाथ सिंह-लखनऊ
अक्षय कुमार – चांदनी चौक
एस जयशंकर – वडोदरा, गुजरात
पवन सिंह – आसनसोल
अमित शाह-गांधीनगर
कंगना रनौत-मंडी
रविंदर रैना – अनंतनाग
रमेश बिधूड़ी- दक्षिणी दिल्ली
प्रवेश वर्मा- पश्चिमी दिल्ली
मनोज तिवारी- उत्तर पूर्वी दिल्ली
शिवराज सिंह चौहान- भोपाल/विदिशा
सुकांत मजूमदार- बालुरघाट
रवि किशन- गोरखपुर
मनसुख मंडाविया- भावनगर
हरीश द्विवेदी- बस्ती
प्रह्लाद जोशी- हुबली-धारवाड़
शोभा करंदलाजे- कर्नाटक
ज्योतिरादित्य सिंधिया- गुना
सर्बानंद सोनोवाल-डिब्रूगढ़
इसे भी पढ़ें