पटना। बिहार में राजद को एक और झटका लगा है। बिहार राजद में टूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब राजद के भभुआ विधायक भरत बिंद ने पाला बदल लिया है। भरत ने राजद छोड़ NDA का दामन थाम लिया है।
भरत बिंद को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए खेमे में शामिल कराया।
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को एनडीए के साथ सरकार बनाई थी। इसके बाद से विपक्षी दलों के विधायकों के टूटकर एनडीए में शामिल होने का सिलसिला जारी है।
इससे पहले भी राजद के तीन विधायकों ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थामा था।
इसे भी पढ़ें