Vikrant Massey:
मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू होने का अपडेट साझा किया है, जिसमें वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर श्री श्री रविशंकर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने गुरु के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कहानी को जीवंत करना उनके लिए गर्व की बात है।
विक्रांत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी, हालांकि रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है। उन्होंने अपने फैंस से हर कदम पर समर्थन की भी अपील की है। इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें खूब प्रोत्साहित किया और कहा कि इस भूमिका के लिए वे सबसे उपयुक्त हैं। फिल्म ‘व्हाइट’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
द साबरमती रिपोर्ट’ से फैंस के दिलो पर फिर छा गए विक्रांत मैसी