निशिकांत दुबे ने स्कूली बच्चों को खड़ा करने पर उठाया सवाल
देवघर। राहुल गांधी की न्याय यात्रा शनिवार को देवघर पहुंची। देवघर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने बाबाधाम में पूजा-अर्चना की। जैसे ही राहुल गांधी पूजा करने के लिए बाबाधाम मंदिर पहुंचे। वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गये और मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। जितनी देर राहुल अंदर पूजा करते रहे, बाहर मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगते रहे। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल को लोगों को संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
निशिकांत दुबे ने स्कूली बच्चों का वीडियो किया पोस्ट
इससे पहले गोड्डा की सड़कों से राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुजरी। इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के जरिये उन्होंने सवाल उठाया कि सड़क के किनारे यह कैसी भीड़ है। स्कूली बच्चों को कांग्रेस का झंडा पकड़ा कर खड़ा कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि राज्य में अपनी सरकार हो, तो भीड़ कैसे जमा की जाती है।
इसे भी पढ़ें