Sunday, July 6, 2025

राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, कई इलाकों में धारा 144 लागू, कांके रोड में ट्रैफिक डायवर्ट

रांची। राजधानी रांची पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। कई इलाकों में धारा-144 लागू है। इतना ही नहीं, कांके रोड में ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है।

ये सारे एहतियाती कदम इसलिए उठाये गये हैं कि आज यानी बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ होनी है। ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास में ही पूछताछ करने पहुंचनेवाले हैं। पूछताछ दिन के एक बजे से शुरू होगी।

शहर में 1800 जवान तैनात

पूछताछ के दौरान विधि व्यवस्था पर असर न पड़े, इसकी तैयारी की गई है। शहर में 1800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सिर्फ राजभवन से लेकर सीएम आवास तक 400 जवान तैनात हैं। इसमें रैफ, जैप, आइआरबी के अलावा जिला बल भी शामिल हैं।

इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और एक दर्जन थानेदारों को अलग से सीएम आवास के पास तैनात किया गया है। सीएम आवास, राजभवन की सुरक्षा के अलावा ईडी दफ्तर की सुरक्षा बेहद चाक चौबंद कर दी गई है।

ईडी के अधिकारी जब अपने दफ्तर से सीएम आवास के लिए निकलेंगे तब उन्हें स्कॉट कर सीएम आवास लाया जाएगा। सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है।

धारा 144 सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी संगठन का धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार का कोई हरवे-हथियार भी लेकर नहीं जा सकता।

एसएसपी ने खुद सड़क पर उतर लिया तैयारियों का जायजा

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मंगलवार की देर रात तक सड़कों पर तैयारियों का जायजा लेते रहे। एसएसपी ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास के समीप आने नहीं दें।

अगर कोई जबर्दस्ती करता है तो उसे तुरंत हिरासत में लें। एसएसपी ने थानेदारों और पुलिस फोर्स को सुबह आठ बजे से ही प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात करने का निर्देश दिया है।

पुलिस आदेश में यह भी कहा गया है कि जब तक ईडी की टीम पूछताछ कर नहीं लौटती है, तब तक वे प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोड़े। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

कंट्रोल रूम में दो दर्जन पुलिस बल तैनात

सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग सिटी कंट्रोल रूम से की जा रही है। दो दर्जन पुलिस बल को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को हिदायत दी है कि वे पूरे शहर पर नजर रखें, अगर किसी स्थल पर लोग जमा हो रहे हैं या फिर उत्पात मचा रहे हैं, तो इसकी सूचना संबंधित इलाके के थानेदार के साथ वरीय अधिकारियों को तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बदला ट्रैफिक

इसके अलावा कांके रोड में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। सीएम आवास के सामने यातायात प्रतिबंधित है। कांके से आनेवाले वाहन राम मंदिर से बायें मुड़ कर आगे बढ़ेंगे। वहीं, रातू रोड से आनेवाले वाहन हॉटलिप्स चौक से आगे नहीं जा सकेंगे।

ये वाहन ऑड्रे हाउस होकर आगे आयेंगे और यहां आगे से बांये मुड़कर राम मंदिर होकर कांके रोड में प्रवेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें

11 सांसदों का निलंबन रद्द

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img