रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पर केस दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अत्याचार हुआ है। इसलिए अविलंब CGL की परीक्षा रद्द की जानी चाहिए।
साथ ही मामले की जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मरांडी मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार और JSSC पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि JSSC प्रदेश के माड़-भात खाकर गुजारा करने वाले बच्चों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कहा कि बालू-गिट्टी और पत्थर बेचने वाली सरकार अब सीटें भी बेचनी लगी है।
बता दें कि 28 जनवरी को जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा हुई थी। इसमें धांधली की जानकारी सामने आई थी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का जवाब एक दिन पहले ही व्हाट्एप पर शेयर किया जा चुका था।
उत्तर क्रमवार तो नहीं थे, लेकिन सभी सवालों के जवाब थे। पेपर लीक होने की बात को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा भी कैंसिल की जाए।
पहले मामले की सीबीआई जांच हो, फिर निष्पक्षता से परीक्षा ली जाए। इस बीच आयोग ने 28 जनवरी को हो चुकी परीक्षा में तीसरी पाली का पेपर कैंसिल कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 10 साल जेल