जयपुर। टीवी एक्टर भूपेन्द्र सिंह ने मामूली विवाद पर एक परिवार के चार लोगों को रिवाल्वर से भून डाला। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि बाकी लोग घायल हैं। घटना रविवार को घटी।
विवाद पेड़ काटने को लेकर शुरू हुआ, फिर हिंसक रूप ले गिया। तमतमाये एक्टर ने विवाद होने के बाद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इसमें 4 लोगों को गोलियां लगीं। एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। शेष लोग मृतक के मां, पिता और भाई हैं।
घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार के अन्य लोगों ने भूपेन्द्र समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। घटना राजस्थान के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव की है।
गोली लगने से गोविंद सिंह उर्फ गोविंद (23), पुत्र गुरदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पिता गुरदीप सिंह (60), मां बीरो बाई (55) और भाई बॉबी उर्फ अमरीक सिंह गोली लगने से घायल हो गये हैं। पहले घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ ले जाया गया, फिर वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।