Amrit Bharat Railway Stations:
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड के 3 आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। ये स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए गए हैं, जिनमें खूंटी जिले का गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज का राजमहल स्टेशन, और देवघर का शंकरपुर स्टेशन शामिल हैं। गोविंदपुर रोड स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपये, राजमहल स्टेशन को 7.03 करोड़ रुपये और शंकरपुर स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। विशेष रूप से शंकरपुर स्टेशन को देवघर एम्स के निकटतम रेलवे कनेक्शन के रूप में तैयार किया गया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच और आसान होगी।
Amrit Bharat Railway Stations: गोविंदपुर रोड स्टेशन: तीन बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख केंद्रः
हटिया-राउरकेला रेलखंड पर स्थित गोविंदपुर रोड स्टेशन, रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है। फिलहाल इस स्टेशन से तीन एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें जम्मूतवी-संबलपुर, एलेप्पी-धनबाद, तपस्विनी एक्सप्रेस, और हटिया-राउरकेला, हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। स्टेशन को अब चार लाइनों, नई स्टेशन बिल्डिंग, विस्तृत प्रतीक्षालय, उन्नत टिकट काउंटर, ऊंचे प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म शेड, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, रैंप और बेहतर प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
Amrit Bharat Railway Stations: राजमहल स्टेशन: एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैसः
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में स्थित राजमहल रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक रूप दिया गया है। स्टेशन की नई इमारत को आकर्षक डिज़ाइन और रोशनी से सजाया गया है। प्लेटफॉर्म को बढ़ाकर अब लंबी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए पैदल चलने के रास्तों को आसान बनाया गया है। प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण कर उन्हें अधिक आरामदायक बनाया गया है, जिनमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, महिला, रिज़र्व्ड और एग्जीक्यूटिव लाउंज शामिल हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और विशेष शौचालय की व्यवस्था की गई है। स्टेशन परिसर में इनडोर वीडियो वॉल, आकर्षक साइनेज और मूर्तियाँ लगाई गई हैं, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर हो सके।
Amrit Bharat Railway Stations: शंकरपुर स्टेशन: एम्स देवघर के लिए नई रेल सुविधाः
शंकरपुर स्टेशन, जो जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है, को देवघर एम्स के निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। अमृत भारत योजना के अंतर्गत इसका आधुनिकीकरण किया गया है। यहाँ अब यात्री शेड, डिजिटल टाइमटेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडरपास, आधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग सुविधा और नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज उपलब्ध हैं। यह स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों और खासकर एम्स आने-जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।
इसे भी पढ़ें