Jamshedpur:
जमशेदपुर, एजेंसियां। सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर स्थित एक मदरसे में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो कबाड़ खरीदने का काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल के समीप से मोहम्मद हुसैन की मोटरसाइकिल बरामद की है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Jamshedpur: कबाड़ खरीदने निकला था युवक
मोहम्मद हुसैन मंगलवार सुबह अपने घर से कबाड़ खरीदने निकला था, तभी अज्ञात अपराधियों ने मदरसा के एक कमरे में पत्थर से कूचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मोहम्मद हुसैन शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें
सरायकेला में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता, 5-5 किलो के 2 आईईडी बम बरामद