Kamlesh Singh:
रांची। जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कमलेश सिंह को जमानत मिल गयी है। सहयोगियों से फायरिंग करवाने सहित अन्य मामलों में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे बेल दे दी। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने कमलेश को दो निजी मुचलके पर जमानत दी। दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की थी।
Kamlesh Singh:
बताते चलें कि कमलेश कुमार सिंह 22 अगस्त 2024 से रांची सेंट्रल जेल में है। 15 जनवरी को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी। कमलेश कुमार सिंह पर गैरमजरूआ जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग कराने का आरोप कमलेश पर लगा था। चामा गांव निवासी परनु उरांव ने कांके थाना में 4 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके साथ ही मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी ने कमलेश कुमार को 26 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें
Firing in Palamu : पलामू में घर में घुसकर दंपती पर फायरिंग,पत्नी की मौत, 1 आरोपी पकड़ाया