नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस ने फिल्ममेकर सनोज मिश्रा को रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है। सनोज मिश्रा वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने प्रयागराज महाकुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में काम देने का ऑफर दिया था।
दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पीड़िता का सनसनीखेज आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि सनोज मिश्रा ने फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकियों के जरिए उसे चुप रखा। पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।
उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक चैट और बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं।
धमकी देकर बुलाया, फिर किया रेप
पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देकर मिलने से मना किया, लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी। डर के मारे वह उनसे मिलने गई। अगले दिन, 18 जून 2021 को सनोज ने फिर आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
अपमानजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।
इसके बाद शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार अलग-अलग जगहों पर उसे बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया। इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। वहां भी सनोज ने उसका शोषण जारी रखा और कई बार मारपीट की।
इसे भी पढ़ें
लिव-इन में लंबे समय तक रहने के बाद रेप का आरोप नहीं लगा सकती महिलाः सुप्रीम कोर्ट