शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकली यात्रा, 26 अप्रैल तक कोल्हान क्षेत्र में करेगी भ्रमण
जमशेदपुर। हरिद्वार के शांतिकुंज से निकली गायत्री परिवार की अखंड ज्योति यात्रा सोमवार को जमशेदपुर पहुंची। यह यात्रा अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई है। मानगो क्षेत्र में गायत्री परिवार ने अखंड ज्योति का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
लाखों लोग ले रहे प्रेरणाः
यह यात्रा समाज में सद्भाव, नैतिकता और आध्यात्मिक चेतना जगाने का काम कर रही है। देश के हर जिले, गांव और शहर में इस ज्योति का भ्रमण हो रहा है। लाखों लोग इससे प्रेरणा ले रहे हैं। गायत्री परिवार के मुताबिक, यह ज्योति 26 अप्रैल तक पूरे कोल्हान क्षेत्र में रहेगी।
अगले साल हरिद्वार के शांतिकुंज में समाप्त होगी यात्राः
यह ऐतिहासिक यात्रा फरवरी 2026 में हरिद्वार के शांतिकुंज में समाप्त होगी। समापन पर भव्य समारोह होगा। इसमें देशभर के श्रद्धालु और गायत्री परिवार के अनुयायी शामिल होंगे।
गायत्री परिवार इस यात्रा से समाज में शांति, संस्कार और आत्मिक जागरण का संदेश दे रहा है। अखंड ज्योति के दर्शन से प्रेरित होकर लोग सदाचार, संयम और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपना रहे हैं। क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिव्य ज्योति के दर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा में राज्यपाल और CM सोरेन हुए शामिल