रांची. झारखंड विधानसभा में एक अजीब घटना घटी, जिसमें मंत्री हफीजुल हसन का फोन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने जब्त कर लिया। यह घटना तब हुई जब मंत्री हफीजुल हसन सदन में फोन पर बात कर रहे थे और विधायक प्रदीप यादव ने इसका विरोध किया।
स्पीकर की सख्ती, मंत्री व विधायक नहीं लाये फोन
विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री का फोन जब्त करने के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों को सदन में फोन लेकर न आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न होता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा के कैंटिन के खाने की शिकयात, स्पीकर को लिखा गया पत्र