चतरा, एजेंसियां। झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित करिहारा गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया।
गांव में एक महिला शिवी देवी की तीन महीने के जुड़वा बच्चों के साथ जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंगीठी से लगी आग
जानकारी के अनुसार करिहारा गांव निवासी दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी अपने तीन महीने के जुड़वा बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी। चारपाई के नीचे अंगीठी जल रही थी।
उसका उपयोग आमतौर पर रात में गर्मी के लिए किया जाता है। स्थानीय लोगों और ससुराल वालों के अनुसार, संभवतः अंगीठी से चिंगारी चारपाई तक पहुंच गई, जिससे आग लग गई।
आग की चपेट में आकर शिवी देवी और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका शिवी देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है।
मायके वालों का आरोप है कि घरेलू कलह के कारण शिवी देवी के ससुराल पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
गढ़वा के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, चार बच्चे समेत 5 की हुई दर्दनाक मौत