नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।
एक महीने पहले राहुल ने उठाया था मुद्दा:
7 फरवरी को राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था- 2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच पांच साल में महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 32 लाख मतदाता जोड़े गए। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव और 2024 के विधानसभा चुनाव के बीच सिर्फ पांच महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए।
4 अप्रैल तक सेशन, 16 बैठकें होंगी:
संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हो गया है। 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार वक्फ एक्ट समेत करीब 36 विधेयक पेश कर सकती है।
इसे भी पढ़ें