भोपाल,एजेंसियां। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर के कारण सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास करीब 2.30 बजे हुई।
पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग मैहर की ओर जा रहे थे, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। इस भयंकर टक्कर में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य को सीधी जिला अस्पताल में इलाज मिल रहा है।
ट्रक चालक को हिरासत में :
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और बच्चे समेत 6 की मौत