Monday, July 7, 2025

बिहारः होली से पहले 66,000 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र [Bihar: 66,000 teachers will get appointment letters before Holi]

पटना, एजेंसियां। बिहार में नीतीश सरकार शिक्षकों को होली की सौगात देने जा रही है। शिक्षक बहाली प्रक्रिया के अंतिम चरण में होली से पहले ही 66 हजार को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को कुल 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

यह समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से 10,739 शिक्षकों को पटना में नियुक्ति पत्र मिलेगा, जबकि बाकी शिक्षकों को उनके संबंधित जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने दिए दिशा-निर्देशः

नियुक्ति पत्र वितरण के इस बड़े कार्यक्रम की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पटना में होने वाले इस आयोजन में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि अन्य 30 जिलों में स्थानीय स्तर पर यह समारोह आयोजित किया जाएगा।

काउंसलिंग हो चुकी पूरीः

BPSC शिक्षक बहाली के तीसरे चरण (TRE 3.0) के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने स्कूलों में योगदान दे सकेंगे।

पिछले साल हुई थी नियुक्ति परीक्षाः

BPSC ने मार्च महीने में TRE 3.0 परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच परीक्षा दोबारा आयोजित की गई, जो पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। परीक्षा परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए गए थे। काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें

सदन में नीतीश से भिड़े तेजस्वी, कहा- बिहार सरकार खटारा, CM थका-हारा

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img