ब्राउन शुगर और जुआ के धंधे को लेकर हुआ विवाद
जमशेदपुर। जमशेदपुर के वर्मा माइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में ब्राउन शुगर और जुए के धंधे को लेकर दो गुटों में बीती देर रात हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान 10 से 15 राउंड फायरिंग भी हुई है। इसके अतिरिक्त धारदार हथियार चपड़ से हमला भी किया गया।
घर में घुस कर हमलाः
घर में घुसकर तोड़फोड़ भी हुई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पहले गुट से शाहरुख को पीठ में और उसके चचेरे भाई गुलाम गौस को गाल और कमर के पास चापड़ लगा। दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
5 खोखा, 1 पिस्तौल और लोडेड मैगजीन बरामदः
वहीं दूसरे गुट से से अफजल को मुंह में गोली लगी। उसका इलाज टीएमएच में हो रहा है। आपसी टकराव की सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस ने 5 खोखा, 1 पिस्तौल और लोडेड मैगजीन बरामद की है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
वहीं एमजीएम अस्पताल में इलाजरत दोनों भाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देर रात घटना के बाद एमजीएम और टीएमएच में दोनों गुटों के समर्थक और परिवार के लोग पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
इसे भी पढ़ें
रांची में हर्ष फायरिंग से नाबालिग वेटर की मौत, आरोपी युवक हिरासत में