2 से 5 मार्च तक रंग-बिरंगी रोशनी में नहायेगा जुबिली पार्क, लीडरशिप इन मार्केट है थीम
जमशेदपुर। टाटा स्टील के संस्थापक जेएन (जमशेदजी नसरवानजी) टाटा की 186वीं जयंती पर जमशेदपुर जगमगा उठा है। इस साल शहरवासियों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी की ओर से मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल में मॉडर्न ओटी, टीएमएच में स्पाइन क्लीनिक, स्ट्रोक यूनिट की शुरुआत होगी।
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टीएसयूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा व जीएम आरके सिंह ने यह जानकारी दी। इसके अलावा पशुओं के लिए श्मशान और कंपनी के बंगलो के आउट हाउस में रहने वाले बच्चों के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संचालित प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल को नए भवन की सुविधा मिलेगी।
कल पहुंचेंगे सारे अतिथिः
संस्थापक दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। इस वर्ष समारोह का थीम लीडरशिप इन मार्केट, टेक्नोलॉजी एंड कॉस्ट है। समारोह में हिस्सा लेने के लिए चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन समेत अन्य अतिथि 2 मार्च को शहर पहुंचेंगे। 2 मार्च को शाम 6.15 बजे चेयरमैन जुबिली पार्क की लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे।
शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल लाइटिंग देख सकेंगेः
जुबिली पार्क में 3 से 5 मार्च तक लाइटिंग रहेगी। लोग शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल और रात 10 बजे से 11 बजे तक दोपहिया-चार पहिया वाहन से लाइटिंग देख सकेंगे। वाहनों की एंट्री सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट से होगी। वाहनों की निकासी भी इसी गेट से होगी। पैदल घूमने वालों के लिए जुबिली पार्क में तीन प्रवेश व निकास द्वार बनाए गए हैं।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाः
सुरक्षा के लिए पार्क में 150 सुरक्षा कर्मी तथा 200 पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। पार्क के हर कोने को सीसीटीवी कैमरे से कैप्चर किया गया है। पुलिस व कंपनी की अधिकारी वॉच टावर से भी मॉनिटरिंग करेंगे। पैदल घूमने आने वाले लोग निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्टैंड अथवा कॉन्वेंट स्कूल के सामने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे।
इस साल नहीं निकलेगी झांकीः
3 मार्च को बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के सामने इस साल झांकी नहीं निकलेगी। टाटा ग्रुप के चेयरमैन व शहरवासी सिर्फ श्रद्धांजलि देंगे। टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने कहा- बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इस साल बिष्टुपुर मेन रोड को बंद नहीं किया जाएगा। यह बदलाव शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर किया गया है।
ये प्रमुख कार्यक्रम होंगेः
2 मार्च : जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन
3 मार्च : जमशेदपुर वर्क्स में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
3 मार्च : बिस्टुपुर पोस्टल पार्क पर कार्यक्रम
3 मार्च : जमशेदपुर वर्क्स के अंदर स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी
2-3 मार्च : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व गोपाल मैदान में पर खेल कार्यक्रम
इसे भी पढ़ें
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अगले तीन दशक महत्वपूर्णः टाटा स्टील सीईओ