देहरादुन, एजेंसियां। उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ धाम के पास एवलांच की चपेट में आकर 57 मजदूर बर्फ में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि शेष 47 की तलाश जारी है।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया, “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं। 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।”
बर्फबारी के कारण बचाव दल को परेशानीः
इस बीच, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी बीआरओ ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें