हेमंत सरकार देने वाली है बड़ा तोहफा
रांची। झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों को हेमंत सोरेन सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। दरअसल इन कर्मियों के डीए बढ़ाने को लेकर सहमति मिल चुकी है। कुल 3 फीसदी डीए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में ये प्रस्ताव पारित किया गया है।
कंप्यूटरी प्रणाली के लिए भी मिली स्वीकृतिः
बैठक में राज्य आवास बोर्ड के विभिन्न प्रमंडल अंतगर्त शेष बचे नवनिर्मित आवासीय इकाइयों के मकान, फ्लैट और नये विकसित किये गये भूखंड को लॉटरी के माध्यम से पूरी आवंटन प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए कंप्यूटरी प्रणाली के लिंक की घटनाओं की स्वीकृति दी गयी।
किन किन प्रस्तावों को मिली मंजूरीः
मुख्यालय और रांची स्थित अस्थायी निरीक्षण भवन सह अतिथिशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मंजूरी दी गयी है। आवास बोर्ड में राज्य सरकार के कर्मियों के भांति अनुमान्य विभिन्न भत्तों की स्वीकृति दी गयी है। बोर्ड की बैठक में जमशेदपुर प्रमंडल के आदित्यपुर स्थित सहायक अभियंता भवन की मरम्मत कार्य के लिए कुल 13,31,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा आदित्यपुर 1 स्थित निरीक्षण भवन की चाहरदीवारी की मरमत्ति के लिए कुल 10,84,910 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इसे भी पढ़ें
कार्मिक विभाग का नया निर्देश: सरकारी कर्मियों को संपत्ति का विवरण अब अनिवार्य