बच्चों के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे थे स्टार्स
मुंबई, एजेंसियां। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। बच्चन परिवार से लेकर शाहरुख खान का परिवार भी वहां मौजूद था। इसके अलावा, करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर को चीयर करती नजर आईं।
एनुअल डे फंक्शन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शाहरुख के बेटे अबराम स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
अराध्या की एक्टिंग की तारीफः
आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था। उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की जा रही है। इसके अलावा, लोगों ने कमेंट्स में अबराम को शाहरुख जैसा सॉफ्ट बॉय फील देने वाला बताया है। वहीं, तैमुर का डांस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, पिता ने जताई इंसाफ की उम्मीद