रांची। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। दर्जनभर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया गठबंधन’ की ताकत भी दिखेगी। इस समारोह में देशभर से ‘इंडिया गठबंधन’ के आला नेता और गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। इन्हें सरकार ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है।
ये दिग्गज होंगे शामिलः
• मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
• राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा (कांग्रेस)
• शरद पवार, अध्यक्ष एनसीपी
• ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
• कोंराड कोंगकल संगमा, सीएम मेघालय
• भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब
• सुखविंद्र सिंह सुखू, सीएम, हिमाचल
• दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, माले
• अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली और आप पार्टी के अध्यक्ष
• उद्धव ठाकरे, शिवसेना(उद्धव) सह पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
• अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
• महबूबा मुफ्ती, पीडीपी नेता, जम्मू-कश्मीर
• उदय स्टालिन, डिप्टी सीएम, तमिलनाडु
• डीके शिवकुमार, डिप्टी सीएम, कर्नाटक
• तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
• मनीष सिसोदिया (आप, दिल्ली),
• राजेश रंजन (पप्पू यादव), सांसद
• संजय सिंह, सांसद (आप)
इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन भी मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें