चुनाव प्रचार में फैली गंदगी के चलते हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे का इंतजार आज 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 24 नवंबर से दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में सुबह 8 बजे से स्टूडेंट्स के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है।
रूझान- NSUI, ABVP से आगेः
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, दो राउंड की गिनती के बाद NSUI, ABVP से आगे चल रही है। NSUI के रौनक खत्री को 2,471 वोट मिले हैं
जबकि ABVP के ऋषभ चौधरी को 1,829 वोट मिले हैं। वाइस प्रेसिडेंट के लिए ABVP के भानु प्रताप को 1,366 वोट मिले हैं, और NSUI के यश नडाल को 1,900 वोट मिले हैं।
27 सितंबर को हुआ था चुनावः
ये चुनाव 27 सितंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को रिजल्ट आना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर वगैरह के चलते फैली गंदगी के कारण वोटों की काउंटिंग पर रोक लगा दी थी।
हाईकोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर यूनिवर्सिटी को 26 नवंबर से पहले वोटों की काउंटिंग करवाने का निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें