बिहार के पुर्णिया में विजिबिलिटी-100 मीटर, हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी
नई दिल्ली, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी के कारण पहले उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ी थी। अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है।
यहां तापमान 7 डिग्री से कमः
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी, नर्मदापुरम और राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। तीनों राज्यों के कई शहरों में पिछले 3 दिन से तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है।
यहां कोहरे का कहरः
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह इन तीन राज्यों के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में भी कोहरा छाया रहेगा। कोहरे के कारण बिहार के पुर्णिया में विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई।
रविवार को हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।
इसे भी पढ़ें
आर्टिकल 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में क्यों हुआ हंगामा ?