रांची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी।
प्रतुल शाहदेव ने कहा मीर के बयान को देश विरोधी बताया। कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए यह बयान दिया गया है। प्रतुल ने कांग्रेस पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि घुसपैठियों को इस सरकार में लगातार संरक्षण मिल रहा है।
प्रतुल का आरोप है कि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का आधार बनाया जा रहा है। कहा कि अब तो कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर साहब भी बेरमो के प्रत्याशी अनुप सिंह की मौजूदगी में जनसभा में सावर्जनिक रूप से कह दिया कि जब उनकी सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी,भाजपा आर्थिक और राजनीतिक सुचिता के लिए संकल्पित : प्रतुल शाहदेव