बंगाल में फायरिंग, TMC नेता की मौत; राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा
नई दिल्ली, एजेंसियां। झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को वोटिंग हुई। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने TMC नेता अशोक साहू पर बम फेंके और गोलीबारी की। इसमें उनकी मौत हो गई। वे TMC से पूर्व वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं।
राजस्थान में हंगामाः
राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।
बिहार में हिंसक झड़पः
बिहार के तरारी विधानसभा सीट पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं। एक युवक का सिर फट गया। पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च किया।
प्रियंका की किस्मत ईवीएम में बंदः
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और लेफ्ट के सत्यन मोकेरी से है। प्रियंका वायनाड में एक बूथ पर पहुंचीं और लोगों से मिलीं।
इसे भी पढ़ें
चंद्रबाबू ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 161 तेदेपा उम्मीदवारों को सौंपे नामांकन फॉर्म