रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नवंबर माह में 5 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव को लेकर राज्य के संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है। ये 5 दिन राज्य में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है।
जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानेः
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
जबकि 18 नवंबर की शाम 5 बजे से लेकर 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही मतगणना के दिन यानी 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
आज शाम से थम जायेगा पहले चरण का प्रचारः
झारखंड में पहले चरण में विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान होने वाले हैं, जो 13 नवंबर को होना है। इसे लेकर आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसका मतलब सोमवार शाम 5 बजे के बाद से कोई भी राजनीतिक पार्टी सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगी।
इस दौरान प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी।
हालांकि, इस दौरान 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव के ड्यूटी में तैनात SSB के जवान ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या