वहीं चतरा में तेजस्वी गरजे बीजेपी पर
कोडरमा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने कोडरमा में राजद उम्मीदवार सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पुराने अंदाज में कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकना है।
पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि सुबह में हेलीकॉप्टर देखकर डर गया। इसलिए सड़क मार्ग से ही आ गए। उन्होंने लोगों से सुभाष यादव को विजयी बनाने की अपील की।
वहीं चतरा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी आपके हाथ में तलवार देना चाहती है। हम आपके हाथ में कलम देना चाहते हैं। ये मामूली चुनाव नहीं है। देश के संविधान को बचाने का चुनाव है।
इसे भी पढ़ें
लालू प्रसाद ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने सारण गए