धनबाद, एजेंसियां। डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने मंगलवार देर रात झारखंड-बंगाल सीमा पर बने मैथन इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी और एसएसपी ने वाहनों की जांच प्रक्रिया को देखा और रजिस्टर की जांच की।
दोनों अधिकारियों ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से बात की। डीसी और एसएसपी ने चेकपोस्ट पर मुस्तैद सभी पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों को सीमा से आने और जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया है।
साथ ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, ऑनर का नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने को कहा है. बता दें कि मैथन इंटरस्टेट चेकपोस्ट पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील है।
डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने चेकपोस्ट पर मुस्तैद सभी पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों को वाहनों की जांच पड़ताल में कोताही नहीं बरतने को कहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली सामाग्रियां जैसे नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित अन्य सामाग्रियों को जब्त करने का निर्देश दिया।
साथ ही जांच करने के दौरान वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन आदि उपस्थित थे। बता दें कि झारखंड पुलिस ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर धनबाद जिले में 11 इंटरस्टेट और पांच इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट बनाये हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड-बंगाल सीमा पर मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक, एनएच-2 पर 10 किमी लंबा जाम