चालक जिंदा जला
सरायकेला। सरायकेला के कलापत्थर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक टिप टेलर और एएलपी 407 के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टिप टेलर में आग लग गई और चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं घटना में घायल छोटू उरांव (पलामू) और सत्येंद्र उरांव (चतरा) को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ेः
पुलिस ने बताया कि सरायकेला की ओर से आ रही एएलपी 407 और राजनगर की ओर से आने वाली टिप टेलर के बीच भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और टिप टेलर में आग लग गई। इससे टिप टेलर के चालक की वहीं जलकर मौत हो गयी। वहीं 407 में सवार 2 लोगों की मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान अब तक नहीः
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य किया और शव को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें