क्या चीन है इसका कारण?
दिवाली और धनतेरस के शुभ अवसर पर सोना-चांदी की खरीदने वाले खरीदारों को लगेगा तगड़ा झटका। दिवाली से ठीक पहले चीन की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से बहुमूल्य धातु सोना 80,000 के पार पहुंचकर रिकॉर्ड बनाकर बाजार फाड़ दिया है।
वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने को तैयार हो गई है. फिलहाल, उसकी कीमत 5,000 रुपये प्रति किलो की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है।
ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा 99.5% प्योर सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 99.5% प्योर सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9% प्योर सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव में 5000 रुपये की रिकॉर्ड बढ़ोतरी
वहीं, चांदी की कीमत 5,000 रुपये के जबरदस्त उछाल के साथ ऑल-टाइम पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
चीन की ब्याज दरों में कटौती से बढ़ गया सोने का भाव
कारोबारियों के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के बीच चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से ब्याज दर में कटौती से सोने में तेजी आई, क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है. चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है।
उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा. सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया।
इसे भी पढ़ें
दिवाली के आगमन के पहले ही रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना और चांदी