Friday, July 4, 2025

बांग्लादेश में बनते हैं जाली भारतीय आधार कार्ड [Fake Indian Aadhaar cards are made in Bangladesh]

जानिये कैसे होता है फर्जीवाड़ा

कोलकाता, एजेंसियां। क्या आपको पता है कि बांग्लादेश में एक भारतीय जाली आधार कार्ड की कीमत क्या है? वहां इसकी कीमत एक हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) है।

इस बात का खुलासा सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़े गये चार बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूछताछ में हुआ।

ऐसे में यह आशंका खारिज नहीं की जा रही है कि बांग्लादेश में जाली भारतीय आधार कार्डनकली भारतीय दस्तावेज बनाने का एक गिरोह सक्रिय है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़े गये चार बांग्लादेशी ने किया बड़ा खुलासाः

इनके तार भारतीय सीमावर्ती इलाकों से भी जुड़े हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने पकड़े गये चारों बांग्लादेशियों की जानकारी व पूछताछ में मिले तथ्यों को पुलिस ही नहीं, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों से भी साझा किया है, ताकि जाली भारतीय दस्तावेज बनाने वाले गिरोह से जुड़े लोगों तक पहुंचा जा सके।

कब और क्या हुआः

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 73वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी बामनाबाद इलाके में पांच लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय सीमा में अवैध तरीके से घुस आये थे।

बीएसएफ के जवान उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े, तब उन्होंने आक्रामक रुख दिखाया। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद घुसपैठिये इलाके में तितर-बितर हो गये और झाड़ियों में छिपने की कोशिश की।

सीमा पार कराने के लिए मिलते है चार हजार रुपयेः

इस बीच, बीएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी मौके पर पहुंच गयी और एक के बाद एक सभी घुसपैठियों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें सीमा चौकी बामनाबाद लाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में भारतीय दलाल ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा, जहां से उसे चारों बांग्लादेशी नागरिक मिले और वे उसकी मदद से भारतीय सीमा में घुसे। सीमा पार कराने के लिए उसे प्रत्येक बांग्लादेशी नागरिक से चार हजार रुपये मिलते।

मजदूरी करने चेन्नई जाने वाले थे बांग्लादेशी घुसपैठियेः

बीएसएफ के अधिकारियों ने पकड़े गये बांग्लादेशियों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला कि भारतीय पहचान के लिए नकली आधार कार्ड बांग्लादेश के राजशाही के उपजिला गोदागरी में बांग्लादेशी दलाल ने बनवा कर दिये थे, जिसके लिए प्रत्येक से एक हजार बांग्लादेशी टका लिये गये थे।

चारों बांग्लादेशी भी गोदागरी के रहने वाले हैं और चेन्नई में मजदूरी का काम करने के लिए जाने वाले थे।

क्या कहते हैं बीएसएफ अधिकारीः

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा, बीएसएफ के जवानों की सतर्कता और कुशलता से ही इस प्रकार की घुसपैठ को नाकाम किया गया है।

बीएसएफ की प्राथमिकता हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और हम अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नकली दस्तावेजों के माध्यम से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिशें भी हो रही हैं, लेकिन बीएसएफ के जवान इन चुनौतियों से निबटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में घुसपैठ की फिराक में बांग्लादेशी, खुफिया ने किया अलर्ट

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

बिहार के गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत [Leopard enters Bihar village, villagers in panic]

Bihar village: बेतिया, एजेंसियां। बिहार में बीती देर रात वाल्मीकि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img