रांची। राज्य सरकार ने नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर उत्तरी छोटानागपुर के बोकारो में आवासीय विद्यालय के निर्माण का फैसला किया है।
पूर्व में दुमका और चाईबासा में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय निर्माण का फैसला किया गया था। अब बोकारो में भी बनेगा।
कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में मल्टीपल इंट्री-मल्टीपल एग्जिट की व्यवस्था लागू करने के लिए यूनिवर्सिटी आफ झारखंड रेगुलेशन 2024 को भी स्वीकृति दी गई।
इसे भी पढ़ें
नेतरहाट और पतरातू में बनेगा तारामंडल, धनबाद को साइंस सेंटर की सौगात