पटना, एजेंसियां। बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा में सोमवार को एक स्नातक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मरने वाले की पहचान मध्य विद्यालय निस्ता में पदस्थापित शिक्षक कैलाश पोद्दार के रूप में की गई है। वो स्कूटी पर सवार होकर अपने स्कूल के लिए निकले थे।
इस दौरान एक कार में सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उन्हें गोली मारी और फरार हो गए। इस घटना को पहाड़पुर गांव यात्री पड़ाव के समीप अंजाम दिया गया। मौके पर शिक्षक ने दम तोड़ दिया।
कार पर सवार थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी कर में बैठ कर आए थे और पहले से निशाना लगाए हुए थे।
मृतक शिक्षक मेदनीचौक थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के रहने वाले थे। वह हर दिन की तह सोमवार को भी स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकले थे। तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें