रांची। राजधानी रांची में इन दिनों लुटेरे साधु के वेश में घूम रहे हैं। पूरा शहर दुर्गा पूजा के उत्सव की तैयारियों में डूबा है। इधर, ये लुटेरे किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में हैं।
शुक्रवार की सुबह बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में स्वर्ण जयंती क्लब के पूजा पंडाल के निकट ऐसे ही तीन बहरुपिये पकड़े गये। तीनों ही शराब के नशे में धुत थे। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि ये लोग साधु के वेश में घरों में जाकर लूटपाट करते हैं। इस दौरान ये हिंसा पर भी उतर आते हैं।
क्लब के सदस्यों ने कालोनी के लोगों को आगाह किया है कि रांची में कहीं भी अगर ऐसे लोग दिखें, तो सावधान हो जाए। फिलहाल क्लब के सदस्यों ने इन तीनों को बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया है।
इसे भी पढ़ें