पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं की बैठक में शामिल होने आये ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव को लेकर मीडिया में खबर आई कि वो पार्टी से नाराज हैं।
बैठक कक्ष में जाने से पहले बिजेंद्र यादव ने यहां तक कह दिया कि वो जनता दल में नहीं हैं।
जब तक बैठक चली वो मीडिया की सूर्खियों में रहे, लेकिन मीटिंग से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपने उस बयान को मजाक बताया और कहा कि नाराज होता तो बैठक में शामिल होने क्यों आता।
दरअसल बैठक में शामिल होने आये बिजेंद्र यादव ने पत्रकारों से कहा कहा, ‘हम जनता दल में नहीं हैं। पता नहीं काहे हमको बुलाए फिर।’
मजाक में कही थी वो बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी बिजेंद्र यादव की नाराजगी की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई।
हालांकि, ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बैठक से निकलने के बाद कुछ और ही बात कही।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी। पत्रकारों ने जब सवाल किया कि अपने बैठक में जाने से पहले गुस्से में कहा था कि आप जदयू में नहीं है।
इस पर उन्होंने कहा कि मैं मजाक में यह बात कही थी। जदयू में नहीं होता तो आता क्यों।
अपनी तस्वीर नहीं देख दिया था बयान
बहरहाल बिजेंद्र यादव के शुरू में दिए गए बयान को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि वो पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में अपनी तस्वीर ना होने की वजह नाराज हो गए थे।
पटना में जदयू कार्यालय के भीतर कर्पूरी सभागार में जदयू की एक बड़ी बैठक हुई थी। जदयू में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नई टीम बनने के बाद इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक जदयू कार्यालय में भी पहुंचे थे।
जदयू कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कर रहे हैं। इसमें जदयू के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
नीतीश कुमार फिर बोले- अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे…’ RJD पर जमकर बरसे बिहार के सीएम