पार्टी कैंडिडेट ने नाम वापस लिया, बसपा और इनेलो पहले ही कांडा को सपोर्ट कर रहीं
सिरसा, एजेंसियां। हरियाणा में सिरसा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद लड़ाई रोमांचक हो गई है।
अब मुकाबला कांग्रेस और हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के बीच रह गया है। बीजेपी से पहले इनेलो और बसपा ने HLP उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन का ऐलान किया था।
अब कांडा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया से होगा है। भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने सोमवार, 16 सितंबर को नाम वापस ले लिया है।
जांगड़ा ने कहा, ‘संगठन के आदेश पर नामांकन वापस लिया गया है। हम मिलकर कांग्रेस पार्टी को हराएंगे।’
मैं अब भी एनडीए का हिस्साः कांडा
उधर, एक दिन पहले गोपाल कांडा ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब भी NDA का हिस्सा हैं। जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
उनका परिवार शुरू से ही RSS से जुड़ा हुआ है। पिता मुरलीधर कांडा जनसंघ की टिकट पर 1952 में डबवाली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और मेरी माता आज भी भाजपा को ही वोट डालती हैं।
इससे पहले भाजपा कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार भी बदल चुकी है। यहां कवलदीप सिंह अजराना की जगह पर जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दी गई थी।
नामांकन वापसी की आज अंतिम तिथि
राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है।
इसे भी पढ़ें