नई दिल्ली, एजेंसियां : खराब मौसम के कारण शनिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मार्ग परिवर्तन शाम पांच बजे के बाद हुआ। अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण अब तक 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।
इसे भी पढ़ें
सीबीआई ने दूसरी सबसे बड़ी चुनावी बॉन्ड खरीदार मेघा इंजीनियरिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की