पिस्का नगड़ी। नगड़ी प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को नगड़ी थाना द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 40 आवेदन आये जिसमें 17 मामले ज़मीन से संबंधित हैं। एक मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित मामला आया था जिसपर त्वरित करवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया।

जन शिकायत समाधान शिविर में मुख्य रूप से डीएसपी अरविंद सिंह, नगड़ी सीओ राकेश श्रीवास्तव, प्रभारी सीआई अशोक सिंह, इंस्पेक्टर मुनेश्वर दास, थाना प्रभारी अभिषेक राय,
एसआई डीके यादव, संजय सिंह, झामूमो के अध्यक्ष बिनोद महली, राखी देवी, धूचू तिर्की, कांग्रेस अध्यक्ष सहाबीर लोहरा सहित कई लोग उपस्थित थे।
डीएसपी अरविंद सिंह द्वारा सभी केस में आईओ नियुक्त कर जल्द से जल्द केस के निबटारा को लेकर कार्य करने की बात कही।
इसे भी पढ़ें